कांतारा से द कश्मीर फाइल्स तक, इस साल की शुद्ध मुनाफा कमाने वाली टॉप 5 फिल्में ये हैं!

Views: 760
0 0
Read Time:9 Minute, 32 Second

बॉलीवुड बदलाव के दौर से गुजर रहा है। कंटेंट से लेकर कलाकार तक तेजी से रिप्लेस हो रहे हैं। अब शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे सुपर सितारों के दिन लद गए लगते हैं। उनकी जगह कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और आयुष्मान खुराना जैसे बाहरी कलाकार तेजी से अपनी जगह बना रहे हैं। पहले फिल्में फॉर्मूला बेस्ड बनती थीं। रीमेक या बायोपिक हुआ करती थीं। लेकिन बदलते समय ने बता दिया कि अब घिसे-पिटे विषय पर फिल्म बनाकर बिजनेस नहीं किया जा सकता। अब बॉक्स ऑफिस पर पैसा कमाने के लिए मेहनत करनी होगी। नए विषय और टैलेंटेड कलाकार लेने होंगे। यदि कंटेंट में दम होगा तो नया कलाकार भी रातों-रात स्टार बन जाएगा।

फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन को ही ले लीजिए। एक वक्त था, जब उनको करण जौहर जैसे बॉलीवुड के मठाधीश ने अपनी फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से बाहर करने के बाद कई प्रोजेक्ट्स से अलग करा दिया था। लेकिन अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर कार्तिक ने फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के जरिए बहुत ही खामोशी से, लेकिन तगड़ा जवाब दिया। साउथ सिनेमा की सुनामी के दौर में भी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने 265 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करके हर किसी को हैरान कर दिया था। इसी साल रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने अपनी लागत से 12 गुना ज्यादा मुनाफा कमाकर ये साबित कर दिया कि कंटेंट ही किंग है। इस फिल्म ने बॉलीवुड में इतिहास कायम कर दिया है।

बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में साउथ सिनेमा की फिल्मों का परफॉर्मेंस भले ही सबसे बेहतर रहा हो, लेकिन मुनाफा कमाने के मामले में ‘द कश्मीर फाइल्स’ सबसे आगे है। जबकि ग्रास कलेक्शन के मामले में यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ सबसे अव्वल है। इस फिल्म ने 1200 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है, जिसमें अकेले हिंदी वर्जन की कमाई 435 करोड़ रुपए हैं। ये इस साल किसी हिंदी फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई है, लेकिन मुनाफा के मामले में फिल्म पिछड़ जाती है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने भी कमाई के मामले में कमाल कर दिया है। महज 7.50 करोड़ रुपए के बजट में बनी ये फिल्म अभी तक वर्ल्डवाइड 370 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। बजट के मुकाबले इस फिल्म की कमाई भी हैरान करती है। इस तरह देखा जाए तो साल 2022 में हर फ्लेवर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चली हैं।

  1. द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)
    बजट- 20 करोड़ रुपए

कलेक्शन- 252 करोड़ रुपए

मुनाफा- 232 करोड़ रुपए

मुनाफे की दर- 1162%

इसी साल मार्च में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 70 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई थी। इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 341 करोड़ रुपए है। इसका इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ग्रास कलेक्शन 295 करोड़ रुपए था, वहीं नेट कलेक्शन 252 करोड़ रुपए था। इस तरह 20 करोड़ रुपए की लागत में बनी इस फिल्म ने कुल 231 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। ये इस साल किसी फिल्म को होने वाला सबसे ज्यादा मुनाफा है। फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री किया है। इसमें अनुपम खेर और दर्शन कुमार लीड रोल में हैं।

  1. कांतारा (Kantara)
    बजट- 7.50 करोड़ रुपए

कलेक्शन- 76 करोड़ रुपए (हिंदी बॉक्स ऑफिस)

मुनाफा- 68.50 करोड़ रुपए

मुनाफे की दर- 1000%

30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ को पहले केवल कर्नाटक में रिलीज किया गया था। लेकिन इस फिल्म के रिस्पांस को देखते हुए 15 दिनों के बाद पैन इंडिया अन्य भाषाओं में डब करके रिलीज कर दिया गया। 7.50 करोड़ रुपए की लागत में बनी इस फिल्म ने 42 दिनों में वर्ल्डवाइड 405 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसका इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ग्रास कलेक्शन 360 करोड़ रुपए है, वहीं नेट कलेक्शन 305 करोड़ रुपए के पार जा चुका है। इसे ब्लॉकबस्टर फिल्म की श्रेणी में रखा गया है।

  1. कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2)
    बजट- 4.50 करोड़ रुपए

कलेक्शन- 30 करोड़ रुपए (हिंदी बॉक्स ऑफिस)

मुनाफा- 25.50 करोड़ रुपए

मुनाफे की दर- 566.66%

इस साल 13 अगस्त को पैन इंडिया हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ की पूरी दुनिया में तारीफ हुई है। करीब 8 हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर बनी रहने वाली इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 118 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसका ग्रास कलेक्शन 102 करोड़ रुपए और नेट कलेक्शन 86 करोड़ रुपए है। इस तरह फिल्म का पैन इंडिया कुल मुनाफा 81 करोड़ रुपए है। वहीं हिंदी बॉक्स ऑफिस से 25 करोड़ रुपए मुनाफा हुआ है। इसे हिट फिल्म की श्रेणी में रखा गया है।

  1. केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2)
    बजट- 100 करोड़ रुपए

कलेक्शन- 434.62 करोड़ रुपए (हिंदी बॉक्स ऑफिस)

मुनाफा- 344.62 करोड़ रुपए

मुनाफे की दर- 382.91%

दुनिया भर के सिनेमाघरों में 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। 100 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने 71 दिनों में 1200 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसने 1000.85 करोड़ रुपए ग्रास और 859.70 करोड़ रुपए नेट कलेक्शन किया है। इस फिल्म का कुल मुनाफा 759.70 करोड़ रुपए है, जबकि हिंदी वर्जन से 344.62 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है। ये ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है।

  1. भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)
    बजट- 65 करोड़ रुपए

कलेक्शन- 185.57 करोड़ रुपए

मुनाफा- 120.57 करोड़ रुपए

मुनाफे की दर- 185.49%

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी कल्ट क्लासिक हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ के सीक्वल ने कमाई के मामले में बॉलीवुड के सूखे को खत्म करने का काम किया है। इससे पहले कई बड़ी मेगा बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफलता का स्वाद चख चुकी थी। लेकिन इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 265 करोड़ रुपए कलेक्शन करके हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी राहत दी थी। इंडिया में फिल्म ने 216.50 करोड़ रुपए का ग्रास और 184.32 का नेट कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म ने करीब 120 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है।

बेहतरीन फिल्मे और वेबसेरिस को देखने के लिए भारत का पहला वर्चुअल सिनेमा दिव्या दृष्टि प्लेयर डाउनलोड करे। और बेहतरीन फिल्म और वेबसेरिस का घर बैठे अपने परिवार के साथ आनंद उठाए । दिए हुए लिंक पर क्लिक करे

https://play.google.com/store/apps/details?id=net.digital.divyadrishtiplayer

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Scroll to Top