बधाई हो बेटी हुई है’ की कहानी की बात करें तो ये यूपी-बिहार के एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक मिडिल क्लास फैमिली की बेटी पढ़ लिख कर आईएएस बन जाती हैं और भ्रष्ट राजनेताओं के खिलाफ खड़ी होती है। उसके रास्ते में अनेक बाधाएं आती हैं, लेकिन वह हार नहीं मानती।
११ नवम्बर को रिलीज हुई बधाई हो बेटी हुई है ये फिल्म खास तौर पर माननीय श्री पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी के विजन पर आधारित फिल्म है। ये फिल्म दर्शकों के एक खास वर्ग को काफी ज्यादा पसंद आ रहीं है। ये एक बच्ची की यात्रा की कहानी है। ये फिल्म एक लड़की को परिवार और समाज द्वारा अस्वीकार कर दिया था। उसके जन्म के कारन उसे कोई पसंद नहीं कर रहा था। और नहीं खुश था। उसके अपने पिता समाज की पितृसत्तात्मक प्रकृति के कारण एक लड़के की उम्मीद कर रहे थे। कई सालो से हमारे समाज में लड़की के जन्म के लिए सिर्फ माँ को दोषी ठहराया गया है। लेकिन आजकल की लड़किया लड़को से सरे क्षेत्र में आगे है। इसीका प्रमाण इस फिल्म दर्शाया गया है। इस फिल्म में छोटीसी बच्ची कैसे अपने परिवार और समाज के लिए कैसे वरदान बन जाती है ये बोहोत खूबी से दर्शाया है।
आज के इस दौर में ” बधाई हो बेटी हुई है ” यह फिल्म पुरे परिवार समेत देख सके ऐसी बनाई गयी है। वैसे इस फिल्म में जाया प्रदा जी राजनितिक रूप भी दिखाया गया है।
इस फिल्म को देख ऐसे प्रतीत होता है जैसे समाज का बेटियों को देखने का या उन्हें अपनानेका नजरिया बदल सकता है। आज के दौर में ऐसी शिक्षा देने वाली फिल्म का बनना बोहोत जरूरी सा बन गया है। ताकि लोग ऐसी कहानियों को बड़े पर देख अपना नजरिया बदल दे।
ये फिल्म सिनेमा घरों हाउसफुल है ही। लेकिन जो दर्शक सिनेमा घरो में नहीं पोहोच पा रहे उनके लिए ” दिव्यदृष्टि प्लेयर ” नाम के वर्चुअल थिएटर एप पर जल्दी रही रिलीज हो रही है। दर्शक इसका कम से कम दाम में घर बैठे सिनेमा घर जैसा आनंद उठा सकते है। इस एप का प्लस पॉइंट ये है की ये फिल्म आप कही भी और अपने समय में देख सकते है।
बेहतरीन फिल्मे और वेबसेरिस को देखने के लिए भारत का पहला वर्चुअल सिनेमा दिव्या दृष्टि प्लेयर डाउनलोड करे। और बेहतरीन फिल्म और वेबसेरिस का घर बैठे अपने परिवार के साथ आनंद उठाए । दिए हुए लिंक पर क्लिक करे
https://play.google.com/store/apps/details?id=net.digital.divyadrishtiplayer