अब बॉलीवुड प्रोड्यूसर को फिल्म रिलीज करना हुआ आसान।

Views: 1528
2 0
Read Time:3 Minute, 54 Second

बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं के लिए अपनी पिक्चर रिलीज करने का नया रास्ता खुल गया है।
हिंदी ,बंगाली ,भोजपुरी, मराठी,तेलुगू, तमिल ,कर्नाटक आसामी, पंजाबी ,गुजराती ,सभी भाषाओं का।
फिल्में अब अपने डेट पर रिलीज कर सकते हैं।


releases world कंपनी की जरिए!
विश्व के करीब 300 से ज्यादा मोस्ट पॉपुलर ओ.टी.टी प्लेटफॉर्म पर
भारतीय फिल्म निर्माताओं का फिल्म रिलीज होगी।
यह बात Releases world का एशिया हेड दीपक परीकोटि ने बताया।
वह आगे कहते हैं फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की दुनिया में Releases World सबसे सस्ता और आसान फिल्म रिलीज करने का नेटवर्क है।


यह नेटवर्क के जरिए हॉलीवुड फिल्म का निर्माताओं ने 5 बिलियन यूएस डॉलर तक कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। 45 भाषाओं में सब टाइटल लगाकर दुनिया भर के O.T.T में एक साथ एक ही जगह से फिल्म रिलीज करने वाला डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भारत का पहला नेटवर्क है हमने उनसे पूछा इतना बड़ा नेटवर्क में फिल्म रिलीज करना कितना पैसा खर्चा लगेगा और कितनी कमीशन लोगे आप लोग ? उन्होंने जवाब दिया।


फिल्म रिलीज के समय इस कंपनी किसी भी बहाने में कोई भी खर्चा नहीं लेगी। सिर्फ रिलीज होने के बाद कंपनी कमीशन के तौर पर। 20 परसेंट कमीशन लेगी।
फिर हमने पूछा एक आम फिल्म निर्माता इस नेटवर्क में फिल्म कैसे रिलीज कर सकता है?
बहुत ही आसान है निर्माता खुद इस वेबसाइट www.releasesworld.com लॉगइन करके
पूरी जानकारी ले सकते हैं।


सबसे पहले फिल्म निर्माता को इस साइट पर अपना एक अकाउंट बनाना है।
उसी अकाउंट पर सारी डिटेल देखने को मिलेगा जैसे!
फिल्म कहां-कहां रिलीज हुआ और कितने कितने पैसे कमाई हुई और निर्माता को पैसे कैसे निकालना है। यह सारी बात उसी वेबसाइट का अकाउंट पर देखने को मिलेगा। और इस नेटवर्क में फिल्म निर्माता अपने मर्जी चला सकता है और अपनी मर्जी से फिल्म निकाल सकता है। समय की इसमें कोई पाबंदी नहीं है।
हमने उनसे फिर पूछा, कहीं कारणों की वजह से बॉलीवुड में 3000 से ज्यादा।
बिना स्टार कास्ट और छोटी बजट की फिल्म रिलीज होना बाकी है।


क्या ऐसी निर्माताओं का फिल्में इस नेटवर्क में रिलीज होगा?
देखिए सबसे पहले तो कोई भी फिल्म रिलीज से पहले छोटा या बड़ा नहीं होता है।
जहां तक स्टार कास्ट की सवाल है, मैं आपको बता दूं कि स्टारकास्ट वाला सिनेमा भी बहुत सी नहीं चला हुआ हमारे सामने है।


इसीलिए फिल्म रिलीज से पहले ही छोटा या बड़ा कहना किसी का अधिकार में नहीं है।
हमारे लिए सभी निर्माताओं समान है और हम सभी को समान व्यवहार करते हैं और जिनका फिल्म रिलीज नहीं हुआ है, उनका भी हम जरूर करेंगे।

Happy
Happy
50 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
50 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Scroll to Top