शैतान फिल्म का जबरदस्त रिव्यू, जानिए अंदर की बात..
Read Time:10 Minute, 28 Second
Views:1004

शैतान फिल्म का जबरदस्त रिव्यू, जानिए अंदर की बात..

5 0

अजय देवगन ,माधवन और ज्योतिका की फिल्म शैतान रिलीज हो गई है आईए जानते हैं कैसा है फिल्म का रिव्यू …….

2024 की अजय देवगन की पहली फिल्म शैतान सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है। उनकी फिल्म शैतान जिसको विकास बहल ने डायरेक्ट किया है, सिनेमाघर में रिलीज हो गई है।


एक्शन और कॉमेडी फिल्में करने वाले दमदार हीरो अब दर्शकों के बीच अपनी फिल्म ‘शैतान’ को लेकर आ गए हैं। आइए आगे जानते हैं फिल्म की कहानी और फिल्म के किरदार ….

शैतान का जब ट्रेलर आया तो दर्शकों में एक खलबली सी मच गई थी। ट्रेलर देख कर तो ऐसा ही लग रहा था कि, 2024 की सबसे दमदार थ्रिलर मूवी रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर देख कर दिमाग में एक बात बहुत ही कौंध रही थी की, फिल्म का सस्पेंस लास्ट तक दर्शकों को फिल्म के साथ बांध कर रख पाएगी कि नहीं….


जहां तक फिल्म की कहानी की बात करें तो यह गुजराती फिल्म’ वश’ का रीमेक है। 2023 में आई गुजराती फिल्म ‘वश ‘ जो की गुजराती भाषा में आई थी, हिंदी दर्शकों में यह फिल्म नहीं देखी गई होगी, जिसकी वजह से यह फिल्म काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म के ट्रेलर ने लोगों में एक एक्साइटमेंट रखी जिसकी वजह से दर्शक वह फिल्म देखें। अजय देवगन और माधवन की जोड़ी ने फिल्म में बहुत ही दमदार अदाकारी निभाई है

तो फिल्म की कहानी शुरू होती है एक फैमिली ट्रिप से जहां पर अजय देवगन अपनी पत्नी एक बेटी और एक बेटे के साथ अपने फार्म हाउस पर छुट्टियां मनाने जाते हैं, रास्ते में खाना खाने के लिए वह एक ढाबे पर रुकते हैं ,जहां पर उनकी मुलाकात एक अनजान शख्स माधवन से होती है, माधवन उनकी बेटी को कुछ खिला देते हैं, जिसके कारण उनकी बेटी माधवन के वश में हो जाती है। और फिर शुरू होती है फिल्म की कहानी …
माधवन उनकी बेटी को उनके पास से छीनकर अपने साथ ले जाना चाहता है, लेकिन मां-बाप अपनी बेटी को ऐसे ही कैसे किसी अनजान शख्स के साथ भेज दें। आगे कहानी और भी रोमांचक है, जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है,अच्छा होगा कि आप सिनेमाघर में जाइए और इसका लुत्फ़ उठाइए

फिल्म की शुरुआत अच्छी है, बोल सकते हैं, क्योंकि अजय देवगन जैसे बेहतरीन कलाकार हों और फिल्म की शुरुआत अच्छी ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। फिल्म शुरू होती है और तुरंत ही मुद्दे पर आ जाती है। फिल्म में माधवन की एंट्री होने पर लगने लगता है कि जरूर कुछ गड़बड़ है, और जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है रोमांचक होती जाती है। फिल्म की कहानी और कलाकारों ने दर्शकों को बांध के रखा है। जब माधवन अजय देवगन की फैमिली को टॉर्चर करता है, उसका एक एक सीन दर्शकों को उनके सीट से हिलने नहीं दिया। हर एक सीन रोंगटे खड़ा कर देने वाला है। फिल्म का फर्स्ट हाफ बहुत ही जबरदस्त और हिला देने वाला है। सेकंड हाफ में जैसे ही माधवन उनके घर पर आकर उनको टॉर्चर करते हैं, वहां तक तो फिल्म अच्छी चलती रहती है, जैसे ही फिल्म क्लाइमैक्स की तरफ बढ़ती है, ऐसा लगता है कि जैसे किसी ने बहुत स्वादिष्ट सब्जी में पानी डालकर उसका स्वाद ही खराब कर दिया हो। फिल्म में भी कुछ ऐसे सीन दिखाए गए हैं, जो थोड़े बचकाना जैसे लगते हैं। फिल्म का क्लाइमैक्स भले ही थोड़ा कमजोर है, लेकिन एंड तक आते-आते एक शानदार फिल्म ऐसी हो गई है, जैसे वन टाइम फिल्म देख सकते हैं। लेकिन हिंदी फिल्म सिनेमा जगत में यह एक बहुत अरसे के बाद एक डरावनी फिल्म आई है ,जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी। जो लोग डरावनी फिल्में देखना पसंद करते हैं उनको तो बहुत ही पसंद आएगी।
फिल्म के ट्रीजर ने पूरी फिल्म का मजा किरकिरा कर दिया, कुछ ऐसे शब्दों का उपयोग किया हुआ है जो काफी अनप्रोफेशनल लगते है। अगर फिल्म की कहानी देखो तो काफी उम्दा , रोचक और जुगुप्सा जागने वाली बेहतरीन विषय पर बनी है, लेकिन फिल्म उतनी सफल नहीं हो पाई। फिल्म को और भी रोमांचक और बेहतरीन बनाया जा सकता था। हिंदी सिनेमा जगत को डरावनी फिल्मों के विषयों पर क्यों अच्छा विषय नहीं मिलता। क्यों यह दूसरे भाषाओं की पिक्चरों से रीमेक फिल्में बनाते हैं
?

यह एक गंभीर सवाल है|

शैतान’ को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले वह क्वीन जैसी फ़िल्में बना चुके हैं। दर्शकों को उनसे काफी उम्मीद थी कि, वह कुछ उम्दा विषयों पर फिल्में बनाएंगे। लेकिन उसका उल्टा हुआ उन्होंने फिल्म की जान ही निकाल दी। उन्होंने रीमेक के लिए गुजराती शानदार फिल्म ‘वश’ का रीमेक ही चुना, स्टार कास्ट फिल्मों को भी चुन सकते थे। फिल्म का माहौल अच्छा था, लेकिन फिल्म की कहानी का अंत और कुछ आधे अधूरी बातें फिल्म के जाएके को खराब कर देती है। शैतान फिल्म में विकास बहल ने कोई चमत्कार नहीं दिखा पाए। कुल मिलाकर फिल्म एक औसत मूवी बनकर रह गई


फिल्म शैतान देखते समय अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी की याद आती है जिसकी कहानी शैतान से मिलती-जुलती है

इसके बावजूद भी शैतान मूवी देखने में बहुत मजा आया क्योंकि फिल्म को निर्देशक विजाय नांबियार ने अपने अलग ही निर्देशन से स्क्रीन पर फिल्म को भरोसा है। साथ में कुछ ऐसे विषयों को उजागर किया है, जिसमें पुलिस विभाग के खामियों और खूबियां तथा टीनएजर्स और उनके मां-बाप से बढ़ती दूरियों के एंगल को जोड़ा है


इस फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा का जो विषय बने हैं ,वह है माधवन जिनके किरदार को इतना उम्दा बताया गया है कि दर्शक उनको 10 में से 10 नंबर दे रहे हैं। वही इतने बेहतरीन कलाकार अजय देवगन के किरदार को उतना नहीं सराहा गया है। फैंस ने उनको 10 में से 9 नंबर दिए हैं। बॉक्स ऑफिस ट्रैक्टर सैक़निल्क के अनुसार शैतान ने पूरे भारत में करीबन 17 लाख से ऊपर के टिकट बेचे हैं। इसके बाद फिल्म का कलेक्शन 4.14 करोड़ हो गया है। सैक़निल्क रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म शैतान ने पहले दिन ही 14.50 करोड़ की कुल ताबड़तोड़ कमाई की है


फिल्में के सभी किरदारों का रोल बहुत ही बेहतरीन है, लेकिन फिल्म की जान तो आर माधवन ही हैं। फिल्म में माधवन की हरकतें काफी परेशान करती हैं, और यही उनकी बेजोड़ अदाकारी की कामयाबी है। अजय देवगन का काम तो हमेशा ही सराहनीय है। वह अपनी आंखों से ही सब कुछ कह देते हैं,अपने किरदार को उन्होंने बहुत ही ईमानदारी और शिद्दत से निभाया है। अजय की पत्नी के किरदार में ज्योतिका ने एक अच्छी अदाकारा का रोल निभाया है। फिल्म में अजय देवगन की बेटी का रोल करने वाली जानकी बोदीवाला ने बखूबी अपने किरदार को निभाया है। क्योंकि इस फिल्म के ओरिजिनल वर्जन में भी उन्होंने ही अपने किरदार को निभाया था। अंगद राज जो कि अजय देवगन के बेटे हैं ,उन्होंने भी बहुत ही क्यूट किरदार निभाए हैं,और बहुत ही अच्छे लगते हैं


फिल्म का पार्श्व संगीत काफी असरदार रहा, फिल्म के गाने कुछ कुछ दृश्यम की तरह लगे जो कभी याद भी नहीं रहते हैं।
कुल मिलाकर फिल्म अच्छी है परिवार के साथ देखने लायक है। आप अपने बच्चों के साथ जाकर देख सकते हैं। जो बॉलीवुड स्टाइल थ्रिलर फिल्मों के शौकीन है,वह बिल्कुल देखने जा सकते हैं


बेहतरीन फिल्में देखने के लिए ‘दिव्य दृष्टि प्लेयर‘ डाउनलोड करें और वहां पर आप हर भाषा में बेहतरीन फिल्में मुफ्त में देखिए

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post टप्पू और बबीता की सगाई है झूठी Babita ने कहा सब बकवास है.. मुनमुन दत्ता ने बताया क्या है सच ?
Next post KALKI 2898 AD : Amitabh Bachchan Role As Ahwatthama- “Some Major Details You Definitely Get To Know..”

Recent Comments

No comments to show.

Download our app

Social Link

Recent Posts