रजनीकांत की ‘जेलर’ को लेकर सामने आई दिलचस्प जानकारी, इस दिन शुरू होगी शूटिंग…?

Views: 1144
0 0
Read Time:3 Minute, 12 Second

सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। उनकी आगामी फिल्म ‘जेलर’ को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। बता दें कि जब से रजनीकांत की इस फिल्म का एलान हुआ है, तब से फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अब जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। खुद रजनीकांत ने इस बात की पुष्टि की है।

निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर हाल ही में रजनीकांत ने कहा है कि जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। माना जा रहा है कि इस महीने की 15 या 22 तारीख से शूटिंग शुरू होगी।

दरअसल, रजनीकांत को हाल ही में दिल्ली से लौटते वक्त पैपराजी ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। इस दौरान जब उनसे उनकी अगली फिल्म को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए बताया कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। ‘जेलर’ से जुड़ी एक और दिलचस्प जानकारी यह है कि मेकर्स हैदराबाद की फिल्म सिटी में इसके लिए एक सेट तैयार कर रहे हैं। फिल्म का एक बड़ा हिस्सा भी हैदराबाद में फिल्माया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत के अलावा ‘जेलर’ में अभिनेता शिवराजकुमार, प्रियंका मोहन, शिवकार्तिकेयन और राम्या कृष्णन भी दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म में लीड किरदार में नजर आ सकती हैं। बता दें कि रजनीकांत और ऐश्वर्या राय को आखिरी बार 2010 की ब्लॉकबस्टर ड्रामा ‘एंथिरन’ में देखा गया था। बता दें कि बीते दिनों फिल्म ‘जेलर’ का पोस्टर जारी किया गया था। पोस्टर में खून से सना चाकू नजर आया। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म एक एक्शन एंटरटेनर होगी। इस फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है।

बेहतरीन फिल्मे और वेबसेरिस को देखने के लिए भारत का पहला वर्चुअल सिनेमा दिव्या दृष्टि प्लेयर डाउनलोड करे। और बेहतरीन फिल्म और वेबसेरिस का घर बैठे अपने परिवार के साथ आनंद उठाए । दिए हुए लिंक पर क्लिक करे

https://play.google.com/store/apps/details?id=net.digital.divyadrishtiplayer

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Scroll to Top